य:—जो; तु—किन्तु; महा-कदम्ब:—महाकदम्ब नामक वृक्ष; सुपार्श्व-निरूढ:—जो सुपार्श्व पर्वत की बगल में खड़ा हुआ है; या:—जो; तस्य—उसका; कोटरेभ्य:—कोटर से; विनि:सृता:—प्रवाहित; पञ्च—पाँच; आयाम—व्याम, आठ फुट की माप; परिणाहा:—जिसकी माप; पञ्च—पाँच; मधु-धारा:—मधु की धाराएँ; सुपार्श्व-शिखरात्—सुपार्श्व पर्वत की चोटी से; पतन्त्य:—गिर रही हैं; अपरेण—सुमेरु पर्वत की पश्चिम दिशा में; आत्मानम्—समग्र; इलावृतम्—इलावृत वर्ष को; अनुमोदयन्ति—सुरभित करती हैं ।.
अनुवाद
सुपार्श्व पर्वत की बगल में महाकदम्ब नामक अत्यन्त प्रसिद्ध विशाल वृक्ष खड़ा है। इस वृक्ष के कोटर से मधु की पाँच नदियाँ निकलती हैं जिनमें से प्रत्येक लगभग पाँच “व्याम” चौड़ी है। यह प्रवहमान मधु सुपार्श्व पर्वत की चोटी से सतत नीचे गिरता रहता है और इलावृत-वर्ष की पश्चिम दिशा से प्रारम्भ होकर उसके चारों ओर बहता रहता है। इस प्रकार सम्पूर्ण स्थल सुहावनी गंध से पूरित है।
तात्पर्य
दोनों भुजाओं के फैलाने पर एक हथेली से दूसरी के बीच की दूरी “व्याम” कहलाती है जो लगभग आठ फुट होती है। इस प्रकार प्रत्येक नदी की चौड़ाई लगभग चालीस फुट और कुल मिलाकर लगभग दो सौ फुट होगी।
शेयर करें
All glories to Srila Prabhupada. All glories to वैष्णव भक्त-वृंद Disclaimer: copyrights reserved to BBT India and BBT Intl.