इस सम्बन्ध में मध्वाचार्य ने ब्रह्माण्ड पुराण से निम्न लिखित श्लोक उद्धृत किये हैं। यथा भागवते तूक्तं भौवनं कोश-लक्षणं। तस्याविरोधतो योज्यम् अन्यग्रंथान्तरे स्थितम् ॥
मण्डोदे पुराणं चैव व्यत्यासं क्षीरसागरे।
राहुसोमरवीणां च मण्डलाद्विगुणोक्तिताम् ॥
विनैव सर्वम् उन्नेयं योजनाभेदतोऽत्र तु।
इन श्लोकों से ऐसा प्रतीत होता है कि सूर्य तथा चन्द्र के अतिरिक्त एक अन्य अदृश्य ग्रह भी है, जिसे राहु कहते हैं। राहु के गतिशील होने से सूर्य तथा चन्द्र ग्रहण लगते हैं। हमारा सुझाव है कि चन्द्रमा तक पहुँचने के लिए जो आधुनिक यात्राएँ की जा रही हैं, वे भूल से राहु तक जाती हैं।